Tuesday, November 5, 2024

होली मिलन समारोह में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री, पिछली सरकारों पर जमकर निकाली भड़ास  

मुज़फ्फरनगर। जनपद में रामपुर तिराहे पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व बीजेपी नेता अनिल त्यागी द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान को पगड़ी पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर त्यागी समाज ने सम्मानित किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनकी सरकारों में अपराध की कोई सीमा नहीं थी। लेकिन जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार आई है तभी से अपराध पर नियंत्रण लगा है। और मुजफ्फरनगर बदलता हुआ मुजफ्फरनगर है।

उन्होंने कहा कि एक हमारे सिसौली के इंडस्ट्रियल है वह मुंबई रहते है और वह कहते है कि मुजफ्फरनगर में इंडस्ट्रीज इसलिए बचा रखी है ताकि वह मुजफ्फरनगर आते रहे।

होली मिलन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल सहित सैकड़ों की संख्या में त्यागी समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। होली मिलन कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि यहां से निकल कर जब उत्तराखंड जाते थे तो जब मुजफ्फरनगर के स्वागत का बोर्ड आता था तो वहां से लोग गाड़ियों के शीशे चढ़ा लेते थे और बच्चा सोच करने के लिए कहता था तो बाबा कहते थे कि पहले मुजफ्फरनगर पार हो जाए उसके बाद गाड़ी रुकेंगे। उन्होंने कहा कि तब और अब में फर्क है कि यदि कोई उत्तराखंड जाता है तो वह मुजफ्फरनगर में रुककर खाना खाकर जरूर जाता है।

मंत्री ने होली की बधाई देते हुए कहा कि आनंद लो खुश रहो और उत्सव से होली मनाओ

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय