मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में दिल्ली-दून हाईवे पर किसी वाहन को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई। बस की टक्कर लगने से हाईवे किनारे खड़े चार बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। इससे आधा दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पिछले बारह घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है।
गनीमत रही कि हादसे के समय बिजली आपूर्ति बंद थी। सोमवार को सुबह पांच बजे मुजफ्फरनगर से खतौली की ओर जा रही प्राइवेट बस में यात्री सवार थे। हाईवे पर मंसूरपुर बस स्टैंड के पास किसी वाहन को बचाने के प्रयास में चालक बस से नियंत्रण खो बैठा। बस अनियंत्रित होकर चार बिजली के खंभों से जा टकराई। टक्कर लगने से खंभे क्षतिग्रस्त हो गए।
गनीमत रही कि उस वक्त बिजली आपूर्ति बंद थी और वहां से कोई व्यक्ति नहीं गुजर रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस दौरान बस में सवार यात्री और चालक भी घायल होने से बाल बाल बच गए। इस तरह से हादसा टल गया। खंभे क्षतिग्रस्त होने से गांव मिल मंसूरपुर, नावला, खानूपुर सहित आधा दर्जन गांवों की 12 घंटे से बिजली आपूर्ति बंद थी। बिजली विभाग कर्मचारियों ने बताया कि देर शाम तक विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाएगी।