प्रयागराज। एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 15 अप्रैल को घोषित होने संबंधी आदेश वायरल होने को लेकर बोर्ड सचिव ने इसे खारिज करते हुए भ्रामक बताया है।
लखनऊ: सरकारी जमीन से बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति हटवाने गये पुलिसकर्मियों पर पथराव
माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव भगवती सिंह ने 15 अप्रैल को बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम आने को सिरे से नकारते हुए इसे असत्य एवं भ्राकम बताया है। उन्होंने जारी अपने पत्र में बताया है कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों पर यह सूचना प्रसारित की जा रही है कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल को अपराह्न दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज से घोषित किया जाएगा।
श्री शुक्ल ने पत्र में सूचना को पूर्णत: असत्य एवं भ्रामक बताया है। उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उचित समय पर परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूपीएमएसपी.ईडीयू.इन या डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूपीएमएसपीरिजल्ट्स. एनआईसी.इन पर उपलब्ध कराई जाएगी।