लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक की लॉकर लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंग के दो बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया, जिनमें से एक बदमाश सन्नी दयाल था, जो 25 हजार का इनामी था। यह मुठभेड़ सोमवार रात गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर के पास हुई।
मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि गाजीपुर के एसपी ने की है। इससे पहले, लखनऊ में किसान पथ पर मुठभेड़ में सोबिंद कुमार को भी मार गिराया गया था।
मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार
इस लूट मामले में अब तक दो बदमाश मारे जा चुके हैं और तीन गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि, दो बदमाश, मिथुन कुमार और विपिन कुमार, अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। सोमवार को पुलिस ने लूट के 24 घंटे के भीतर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद के रूप में हुई है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।