जानसठ। नवजात शिशु की मौत के बाद ग्लोबल मेडिकेयर सेंटर नर्सिंग होम के संचालक नर्सिंग होम को ताला लगाकर घटना के बाद से फरार हैं। कुंभकर्णी की नींद सोया स्वास्थ्य विभाग जागा और स्थानीय सीएचसी प्रभारी अशोक कुमार ने पहुंचकर बंद पड़े अस्पताल के ताले पर सील लगाई एवं तीन दिवस में रजिस्ट्रेशन दिखाने संबंधी नोटिस चस्पा किया।
सोमवार को गांव जटवाड़ा निवासी आयशा के नवजात शिशु की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुंभकर्णी नींद सोया स्वास्थ्य विभाग जागा, घटना के बाद से ही नर्सिंग होम संचालक नर्सिंग होम को बंद कर तभी से फरार चल रहे हैं।
मंगलवार को बंद पड़े ग्लोबल मेडिकेयर सेंटर पर स्थानीय सीएससी प्रभारी अशोक कुमार अपने एक कर्मचारी के साथ
पहुंचे और बंद पड़े ताले पर सील लगाई और तीन दिवस के भीतर अस्पताल के रजिस्टर्ड होने के कागजात दिखाने का नोटिस चस्पा करने की कार्यवाही की।
सीएससी प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार का कहना है कि घटना का संज्ञान लिया गया है उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है और बंद बड़े अस्पताल पर सील लगा दी गई है। तीन दिवस के भीतर यदि रजिस्ट्रेशन के कागज नहीं दिखाते तो सील परमानेंट लगी रहेगी।