मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री को जब्त कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने भारी मात्रा में बने तथा अधबने तमंचो सहित तमंचे निर्माण के लिए प्रयोग में आने वाले उपकरण बरामद किए हैं।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।बाकी दो फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।मंगलवार को राखी पब्लिक स्कूल सोहंजनी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पंकज कुमार शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पुरबलियान से सोहंजनी तगान वाले रास्ते पर स्थित नहरवाई की खण्डहर कोठी में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
सूचना पर थाना पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी और मौके से एक आरोपी को शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार कर लिया।इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर उसके अन्य दो साथी मौके से फरार हो गये। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम आबिद पुत्र मरगूब निवासी ग्राम बझेडी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर तथा फरार आरोपियों के नाम आजाद पुत्र जब्बार निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर,मुजफ्फरनगर व सत्तार उर्फ ताहिर पुत्र हासिम अली उर्फ छिद्दा निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर,मुजफ्फरनगर हैं।आरोपी आबिद के कब्जे से 5 तमन्चे 315 बोर बने हुए व 1 तमन्चा 12 बोर बना हुआ व 1 तमन्चा 12 बोर अधबना,1 तमंचा 315 बोर अधबना,1 खोखा कारतूस 12 बोर 1 खोखा कारतूस 315 बोर,4 तमन्चे बॉडी,अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण एक वैल्डिंग मशीन,एक शिकन्जा,एक ग्राइन्डर मशीन,एक टेबिल फैन छोटा,एक ड्रिल मशीन,एक बिजली बोर्ड मय करीब 50 मीटर केबिल,एक ब्लेड आरी लोहा काटने की,एक आरी लोहा लकडी काटने की,दो रेती लोहा,दो हथोडी,एक प्लास,एक छोटा शिकन्जा सहित भारी मात्रा में अधबने तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी आबिद द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है,जिसके कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस स्थान पर अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री लगायी है।यह काफी सूनसान इलाका है यहां कोई आता-जाता नही है।हमारे द्वारा इस फैक्ट्री में अवैध शस्त्रों का निर्माण किया जाता है तथा जनपद के विभिन्न स्थानों पर अवैध शस्त्रों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है।जिसे हम आपस में बांट लिया करते थे।पकड़े गये आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।