Monday, March 31, 2025

उत्तर प्रदेश शासन ने खतौली चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू को भेजा नोटिस, 15 दिनों मे मांगा जवाब

खतौली। नगरपालिका चुनाव के बाद खतौली का राजनीतिक माहौल लगातार गर्म चल रहा है, अध्यक्ष पद पर जीते हाजी शाहनवाज लालू के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताकर की गई शिकायतों के बाद जहां प्रशासन ने जाति प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया है, वहीं अन्य प्रत्याशी कृष्णपाल व अन्यों द्वारा जिला जज की अदालत मे दी गई, इलेक्शन पिटीशन को भी कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए 2 अगस्त की तारीख तय कर दी है।

हाजी शाहनवाज लालू द्वारा जाति प्रमाण पत्र के निरस्तीकरण के विरुद्ध कमिशनर कोर्ट मे अपील की गई है, जिस पर अदालती कार्यवाही चल रही है और 6 जुलाई को सुनवाई होनी है। अदालतो मे चले जाने के बाद इस मामले मे एकाएक आया ठहराव आज फिर अपने उफान पर उस वक्त नजऱ आया, जब उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास के विशेष सचिव ने खतौली चेयरमेन हाजी शाहनवाज लालू को स्पस्टीकरण/कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। नोटिस मे 15 दिन का समय देते हुए साक्ष्यों सहित जबाब देने का निर्देश दिया गया है।

नगर विकास सचिव ने नगर पालिका अधिनियम की धाराओं का हवाला देते हुए कहा है कि यदि समय सीमा में  जवाब दाखिल नही किया जाता है, तो तत्काल एक पक्षीय कार्यवाही की जा सकती है। शासन द्वारा भेजा गया नोटिस अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा तहसीलदार खतौली के माध्यम से खतौली चेयरमेन हाजी शाहनवाज लालू को तामील  करा दिया गया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय