Saturday, April 26, 2025

पिता को गोली मारने वाला बेटा न्यायालय में आत्म समर्पण कर जेल गया, अख़बार पढ़ रहे पिता को मारी थी गोली

भोपा। पिता को गोली मारने वाला बेटा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया है। बताया जाता है कि भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना निवासी शान मौहम्मद ने भोपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि विगत 7 मई को उसके पिता शकील अहमद एमएस इण्टर कॉलेज मोरना के पीछे राजबाहे की पटरी के नीचे अपने प्लॉट पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे।
तो मोटर साईकिल सवार बदमाशो ने उसके पिता शकील अहमद को जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जानलेवा हमले में वादी के पिता को कई गोलियां लगी थी और बदमाश अपनी मोटर साईकिल छोड़कर भाग गए थे, जानलेवा हमले में शकील अहमद की जान बड़ी मुश्किल से बची थी। उक्त मुकदमे को अज्ञात में लिखाया गया था।
भोपा पुलिस की जांच के दौरान घायल शकील अहमद के दूसरे बेटे आस मौहम्मद उर्फ बाबू का नाम प्रकाश में आया। आज अभियुक्त आस मौहम्मद उर्फ बाबू मुजफ्फरनगर के जिला न्यायालय में अपने अधिवक्ता मनोज सौदाई के माध्यम से आत्मसमर्पण कर जेल चला गया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय