अयोध्या के GST अफसर प्रशांत सिंह के भाई ने खोली पोल; बोले- "फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट पर पाई नौकरी, अब फंसने चले तो खेल रहे इमोशनल कार्ड"
अयोध्या/लखनऊ। अयोध्या में तैनात जीएसटी (GST) डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह का हाई-प्रोफाइल इस्तीफा अब विवादों के भंवर में फंस गया है। जहाँ एक ओर प्रशांत सिंह इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मान में लिया गया भावनात्मक फैसला बता रहे हैं, वहीं उनके सगे बड़े भाई विश्वजीत सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए इसे जांच से बचने की एक 'सोची-समझी साजिश' करार दिया है। भाई का दावा है कि प्रशांत और उनकी तहसीलदार बहन, दोनों ने फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट के सहारे सरकारी नौकरी हासिल की है।
भाई का सनसनीखेज दावा: "विश्व में वैसी बीमारी संभव ही नहीं"
जांच से लगातार बचते रहे डिप्टी कमिश्नर
विश्वजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने 2021 में ही इस फर्जीवाड़े की शिकायत की थी।
-
री-मेडिकल से भागे: सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था (स्टेट ऑफ यूपी बनाम रविंद्र कुमार शर्मा 2016) के आधार पर सीएमओ मऊ ने मेडिकल बोर्ड गठित कर प्रशांत को कई बार बुलाया।
-
तारीखों पर गैरहाजिरी: प्रशांत सिंह को 28 सितंबर 2021, 7 अक्टूबर 2021 और नवंबर 2022 में मेडिकल बोर्ड के सामने पेश होने के लिए समन जारी हुए, लेकिन वे एक बार भी हाजिर नहीं हुए।
-
शिकायत का दबाव: जब 13 अक्टूबर 2025 को राज्य आयुक्त दिव्यांगजन ने सख्त रुख अपनाया और स्वास्थ्य महानिदेशक को कार्रवाई के निर्देश दिए, तो प्रशांत सिंह को लगा कि अब बचना नामुमकिन है।
"मैनेज नहीं कर पाए तो चला इस्तीफा कार्ड"
प्रशांत के भाई का सीधा आरोप है कि वे अब तक जांच को मैनेज कर रहे थे। जब उन्हें लगा कि इस बार गर्दन फंस जाएगी और रिकवरी के साथ जेल जाना पड़ सकता है, तो उन्होंने 'इस्तीफे का इमोशनल कार्ड' खेल दिया ताकि इस्तीफा मंजूर होते ही जांच की फाइल बंद हो जाए। भाई ने यह भी खुलासा किया कि प्रशांत की छोटी बहन जया सिंह (तहसीलदार, कुशीनगर) ने भी उसी डॉक्टर से फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर नौकरी पाई है और उन पर भी जांच चल रही है।
देर रात पुलिस कस्टडी में लखनऊ ले जाए गए अफसर
मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अयोध्या में प्रशांत कुमार के ऑफिस पर प्रशासनिक अमला (CDO, ADM और सिटी मजिस्ट्रेट) पुलिस बल के साथ पहुँचा। 5 घंटे तक चली बंद कमरे की वार्ता के बाद पुलिस प्रशांत सिंह को अपनी गाड़ी में बैठाकर लखनऊ ले गई है। सूत्रों का कहना है कि शासन इस इस्तीफे को 'असामान्य' मान रहा है और फर्जीवाड़े के एंगल पर रिपोर्ट तलब की गई है।
अमर सिंह के करीबी और छात्र नेता रहे हैं प्रशांत
आजमगढ़ निवासी प्रशांत सिंह का अतीत भी राजनीतिक रहा है। वे दिवंगत सपा नेता अमर सिंह के बेहद करीबी थे और उनकी पार्टी 'राष्ट्रीय लोकमंच' के मऊ जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। छात्र राजनीति से सरकारी सेवा में आए प्रशांत अब अपनी कथित 'भक्ति' और 'भाई के आरोपों' के बीच बुरी तरह घिर चुके हैं।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
यह 'रॉयल बुलेटिन' न्यूज़ नेटवर्क का आधिकारिक संपादकीय डेस्क (Editorial Desk) है। यहाँ से मुज़फ्फरनगर, नोएडा और देशभर के हमारे विस्तृत रिपोर्टिंग नेटवर्क से प्राप्त समाचारों को प्रमाणित और संपादित करने के बाद पाठकों तक पहुँचाया जाता है। हमारी डेस्क टीम 24x7 सक्रिय रहती है ताकि आप तक सबसे सटीक, विश्वसनीय और निष्पक्ष खबरें बिना किसी देरी के पहुँच सकें। न्यूज़ रूम से संबंधित सूचनाओं और प्रेस विज्ञप्ति के लिए आप हमें news@royalbulletin.in पर संपर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियां