मेरठ में शक के जूनून में पति ने पत्नी को बीच सड़क चाकू से गोदा, मुंह के अंदर किया वार; 6 बच्चों के सिर से उठा मां का साया
मेरठ। जनपद के मेडिकल थाना क्षेत्र में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। एक ट्रक चालक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की बीच सड़क पर चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। कातिल पति का जूनून इस कदर हावी था कि उसने गर्दन पर वार करने के बाद महिला के मुंह के अंदर चाकू मार दिया और फिर सीने व पेट पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मंगलवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
संघर्ष और विवाद की पृष्ठभूमि
बीच सड़क पर किया खूनी तांडव
बीती रात करीब 8:30 बजे समीना अपनी ड्यूटी खत्म कर अस्पताल से घर लौट रही थी। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुँची, पहले से घात लगाकर बैठे वकील ने उसे रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद वकील ने आपा खो दिया। उसने सबसे पहले समीना की गर्दन पर चाकू से वार किया और फिर दूसरा वार सीधे उसके मुंह के अंदर कर दिया। जब समीना लहूलुहान होकर गिर पड़ी, तो आरोपी उसके ऊपर बैठ गया और सीने व पेट पर एक के बाद एक कई वार किए। समीना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुँची मेडिकल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतका के भाई शमीम की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। मेडिकल थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई थीं। सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार शाम वकील को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या की वजह 'शक' बताई है।
6 बच्चों का भविष्य अंधकार में
इस क्रूर हत्याकांड ने छह मासूम बच्चों के सिर से मां का साया छीन लिया है। वर्तमान में तीन बच्चे मां के साथ और तीन पिता के साथ रह रहे थे। परिवार में सबसे बड़ी लड़की खुशी (16), छोटा लड़का इमरान (14), बेटी फिजा (12), बेटी परी (10), बेटी पप्पो (8) और सबसे छोटी जैनब (5) है। पुलिस और प्रशासन अब बच्चों के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि आरोपी पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका था।
आपको यह खबर कैसी लगी? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रूर दे। आपकी राय रॉयल बुलेटिन को और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी होगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां