प्रयागराज पुलिस लाइन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तिरंगा फहराया..शंकराचार्य से फिर किया गंगा स्नान का आग्रह
प्रयागराज। उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रयागराज पुलिस लाइन में तिरंगा फहराया। डिप्टी सीएम मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया और सलामी भी ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर डिप्टी सीएम ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं का जमकर बखान करते हुए कहा कि देश आज डबल इंजन की सरकार में तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने प्रयागराज वासियों, प्रदेशवासियों, देशवासियों और दुनिया भर में बसे भारतवासियों को शुभकामनाएं दी हैं और 13 अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाल में ही प्रयागराज में क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के विमान के पायलटों को सुरक्षित बचाने वाले तीन जांबाज नागरिकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन में मौजूद सभी लोगों को संविधान की शपथ दिलाई और कहा कि एक नागरिक होने के नाते हमें अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक मतदाता के नाते जो भूमिका है उसका निर्वहन करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष मतदाता शुद्धिकरण अभियान चल रहा है, उसका भी हिस्सा बनें।
शंकराचार्य से फिर किया गंगा स्नान का आग्रह
प्रयागराज के माघ मेले में अपने शिविर के बाहर नाराज हाेकर अनशन पर बैठे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में गणतंत्र दिवस मनाए जाने और उनके अनशन जारी रहने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने एक बार फिर से कहा शंकराचार्य भगवान जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उनसे यह अनुरोध करता हूं कि वह त्रिवेणी संगम में स्नान करें। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग जो भारतीय संस्कृति को मानने और पूजने वाले हैं वह शंकराचार्य के गंगा स्नान का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना कर सकता हूं और मैं लगातार प्रार्थना कर भी रहा हूं।
विपक्ष को नहीं मिलेगा कोई राजनीतिक लाभ
डिप्टी सीएम ने कहा है कि पूज्य शंकराचार्य के मामले में जो नेता ढोंगी और घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, यह सब संतो और हिंदुओं के द्रोही हैं। राम भक्तों और भारतीय संस्कृति के द्रोही हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता अगर यह सोच रहे हैं कि इस तरह के किसी मामले से उन्हें राजनीतिक लाभ मिलेगा तो उन्हें मिलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा विपक्ष के नेता जरूर टकटकी लगाए बैठे रहेंगे। लेकिन 2047 टकटकी ही लगाए रह जाएंगे। उन्होंने कहा है कि विपक्ष के नेताओं की जितनी समझ है,उतना वह कर रहे हैं। लेकिन वास्तव में उन्हें इससे कुछ हासिल नहीं होगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली अर्चना सिंह वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में ऑनलाइन न्यूज एडिटर के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव है। नोएडा के प्रतिष्ठित 'जागरण इंस्टीट्यूट' से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त अर्चना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पुलिस पत्रिका 'पीसमेकर' से की थी। इसके उपरांत उन्होंने 'लाइव इंडिया टीवी' और 'देशबंधु' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं।
वर्ष 2017 से 'रॉयल बुलेटिन' परिवार का अभिन्न अंग रहते हुए, वे राजनीति, अपराध और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रखरता से लिख रही हैं। गोरखपुर की मिट्टी से जुड़े होने के कारण पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर उनकी विशेष पकड़ है।
