शीर्ष 10 की नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,51,712 करोड़ घटा
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह रही जबरदस्त गिरावट के कारण बीएसई की शीर्ष 10 में शामिल नौ कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 2,51,712 करोड़ रुपये घट गया। सप्ताह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 96,960 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 48,645 करोड़ रुपये कम हुआ। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज 18,75,533 करोड़ रुपये के साथ अब भी शीर्ष पर है। एचडीएफसी बैंक का एमकैप 22,923 करोड़ रुपये घटकर 14,09,612 करोड़ रुपये रहा गया। इस मामले में वह दूसरे स्थान पर बरकरार रही। भारती एयरटेल का एमकैप 17,534 करोड़ रुपये और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस के एमकैप में 16,589 करोड़ रुपये की गिरावट रही। टीसीएस भी तीसरे स्थान पर कायम है।
निर्माण एवं इंजीनियरिंग कंपनी एलएंडटी का एमकैप 15,248 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 14,094 करोड़ रुपये घट गया। भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में 11,908 करोड़ रुपये और इंफोसिस में 7,811 करोड़ रुपये की कमी आयी है।
शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ हिंदुस्तान यूनीलिवर ही ऐसी रही जिसका बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान बढ़ा है। इसमें 12,312 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली अर्चना सिंह वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में ऑनलाइन न्यूज एडिटर के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव है। नोएडा के प्रतिष्ठित 'जागरण इंस्टीट्यूट' से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त अर्चना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पुलिस पत्रिका 'पीसमेकर' से की थी। इसके उपरांत उन्होंने 'लाइव इंडिया टीवी' और 'देशबंधु' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं।
वर्ष 2017 से 'रॉयल बुलेटिन' परिवार का अभिन्न अंग रहते हुए, वे राजनीति, अपराध और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रखरता से लिख रही हैं। गोरखपुर की मिट्टी से जुड़े होने के कारण पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर उनकी विशेष पकड़ है।
