अखिलेश का सीएम योगी पर तीखा वार: 'कुछ लोग नींद से जागकर भी मदहोश रहते हैं', बथुआ बाबा और SIR पर भी साधा निशाना
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की सियासत में जबरदस्त जुबानी तीर चले। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के '12 बजे सोकर उठने' वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें 'मदहोश' करार दिया। सपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग नींद से तो जाग जाते हैं, लेकिन होश में नहीं आते; वे जागकर भी मदहोश रहते हैं।
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले संतों पर निशाना साधते हुए कहा, "सुना है कोई सतुआ बाबा हैं और कोई बथुआ बाबा हैं, लेकिन मौसम तो अभी बथुआ का है।" उन्होंने जनता को सावधान करते हुए कहा कि विज्ञापनों और प्रचार के जरिए देश को धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब विदेशी कंपनियां आत्मनिर्भर भारत का विज्ञापन कर रही हैं, तो यह किस तरह की आत्मनिर्भरता है?
शंकराचार्य और मंदिरों पर बुल्डोजर का मुद्दा
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि आज देश में मंदिरों का संरक्षण करने के बजाय उन पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "आज शंकराचार्य पर संकट पैदा हो गया है। साधु-संतों का अपमान हो रहा है।" इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि सरकार जल्द ही अमेरिका के आगे झुककर 'नॉन-वेज मिल्क प्रोडक्ट' भारत में आने देगी, जिससे हमारी धार्मिक परंपराएं और माताओं-बहनों का व्रत भ्रष्ट हो जाएगा।
SIR को बताया नया NRC
अखिलेश यादव ने डिजिटलाइजेशन (SIR) की प्रक्रिया पर हमला बोलते हुए इसे 'एनआरसी' (NRC) का दूसरा रूप बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग चुनाव हार रहे हैं, वे जानबूझकर वोट काटने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर नागरिक का वोट देने का अधिकार छीन लिया गया, तो उसकी नागरिकता पर सवाल खड़ा हो जाएगा।
योगी आदित्यनाथ का '12 बजे' वाला कटाक्ष
इससे पहले 25 जनवरी को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा था कि जिस प्रदेश का मुखिया 12 बजे सोकर उठता हो, वह सूर्योदय की बात को सपना ही मानेगा। सीएम ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनके समय में युवाओं के सामने पहचान का संकट था, जबकि वर्तमान सरकार ने माफियाओं को क्रैश कर शिक्षा और रोजगार के नए अवसर पैदा किए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय मौहम्मद शाहनवाज मुज़फ्फरनगर के एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय पत्रकार हैं। वर्तमान में आप राष्ट्रीय सहारा के जिला प्रभारी (मुज़फ्फरनगर) के रूप में कार्यरत हैं और साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रमुख मीडिया संस्थान रॉयल बुलेटिन में संवाद सहयोगी की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डेढ़ दशक के लंबे अनुभव के साथ मौ. शाहनवाज ने अपनी प्रखर लेखनी से राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी छाप छोड़ी है। उनसे मोबाइल नंबर 9058673434 पर संपर्क किया जा सकता है।
