मेरठ कमिश्नरी में गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह: मण्डलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने फहराया तिरंगा, दिलाई कर्तव्यों की शपथ
मेरठ। 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवमयी अवसर पर मेरठ कमिश्नरी कार्यालय में राष्ट्रभक्ति का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। मण्डलायुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने मण्डल मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को भारतीय संविधान की रक्षा और देश की सेवा का संकल्प दिलाया।
ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पर जोर आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने अपने संबोधन में अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा, "हमें अपनी जिम्मेदारियों का निरंतर स्मरण रखना चाहिए। जिस भी पद पर हम तैनात हैं, वहाँ पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करना ही राष्ट्र की सच्ची सेवा है।" उन्होंने अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम में अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त अम्बरीष कुमार बिंद सहित कमिश्नरी के सभी वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में भी इसी उत्साह के साथ तिरंगा फहराया गया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
