मेरठ: व्हाट्सएप कॉल से 45 लाख की साइबर ठगी, 23.73 लाख बैंक खाते में फ्रीज
मेरठ। मेरठ में व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर 45 लाख की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। समय पर पीड़ित द्वारा साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाने पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई कर 23,73,177 रुपये की धनराशि को खाते में फ्रीज करा दिया है।
आवेदक अनिल कुमार मित्तल, निवासी रोहटा रोड, थाना कंकरखेड़ा, द्वारा थाना साइबर क्राइम पर शिकायत दर्ज कराई गई कि दिनांक 17 जनवरी से 21 जनवरी के बीच अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से झांसा दिया गया कि उनके नाम से जारी सिम का प्रयोग मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है। अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा कानूनी कार्रवाई का भय दिखाकर तथा परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कराने की धमकी देकर आवेदक से कुल 45 लाख की साइबर ठगी की गई। शिकायत पत्र के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मुकदमा दर्ज हुआ।
इस पर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई। पीड़ित द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन विवरण प्राप्त कर साइबर हेल्प डेस्क के माध्यम से उनकी शिकायत NCRP पोर्टल पर दर्ज कराई गई। इसके बाद ठगी की गई कुल धनराशि 45 लाख रुपये में से 23,73,177.63 रुपये साइबर ठग के बैंक खाते में फ्रीज करा दिए गए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
