मेरठ। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वी0के0 सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान अपर उप जिलाधिकारी मृदुला दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी तथा स्वीप कोर्डिनेटर डॉ0 मेघराज सिंह साथ में उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर कार्यालय से सर्किट हाउस से होते हुए कैलाश प्रकाश स्टेडियम तक मतदाताओं को जागरूक किया। भारत माता की जय तथा मतदान हमारा अधिकार है, प्रत्येक मतदाता को अपने अधिकार का सदुपयोग करना चाहिए, अच्छे लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो आदि स्लोगन के साथ जनमानस को जागरूक किया। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वी0के0 सिंह ने बताया कि प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। अपने मताधिकार के उपरांत ही हम एक अच्छे लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं अच्छे लोकतंत्र की नींव से ही देश का विकास संभव है।
तदोपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वी0के0 सिंह द्वारा अधिकारियो एवं कर्मचारियो को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई जो इस प्रकार है-‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’