मुजफ्फरनगर: 9 सेकंड में डंडे से बरसाए 8 वार, बेरहम पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बुढ़िना कला गांव में एक युवक ने मामूली विवाद के बाद दूसरे युवक पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वीडियो में हमलावर की बेरहमी साफ़ देखी जा सकती है, जहाँ वह मात्र 9 सेकंड के भीतर पीड़ित पर 8 वार करता नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार की है। बुढ़िना कला निवासी विनीत और उसी गांव के राहुल के बीच शराब के नशे में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ा कि विनीत ने आपा खो दिया और राहुल पर डंडे से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए तितावी पुलिस हरकत में आई। सीओ फुगाना यतेंद्र नागर ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद आरोपी की पहचान विनीत पुत्र किरणपाल के रूप में हुई। पुलिस ने वादी की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और साक्ष्यों के आधार पर कठोरतम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
