मेरठ में ठंड और बारिश की चेतावनी: यलो अलर्ट जारी, तेज हवाओं के साथ मौसम हुआ सर्द
मेरठ। मेरठ-पश्चिम यूपी के कई जिलों में आज ठंड फिर से बढ़ गई है। मौसम विभाग की तरफ से आज मंगलवार को बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
मेरठ और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वातावरण में गलन के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय ग्रामीण इलाकों में हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया है। आईएमडी ने मेरठ के मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की है। आज मंगलवार 27 जनवरी को बारिश को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है। आज मंगलवार की सुबह हल्की धुंध के साथ हुई। हालांकि सुबह के समय थोड़ी धूप निकली लेकिन उसके बाद तेज बर्फीली हवाओं ने ठिठुरने पर मजबूर कर दिया।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से मेरठ-पश्चिम यूपी के जिलों में मौसम ने करवट ली है। तेज हवाओं के साथ दिन की शुरूआत हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 28 जनवरी को दिन भर बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने मेरठ-एनसीआर में मौसम खराब की आशंका जताई है। इस 30 की रफ्तार से हवाएं चलेगी और मध्यम बारिश की संभावना है। बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर बारिश और तूफान जैसी स्थिति बन रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मौसम में आए बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के समय हाईवे और एक्सप्रेस वे पर दृश्यता काफी कम रही। जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। सर्द हवाओं के चलते बुजुर्ग और बच्चे घरों में कैद हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां