मेरठ में बॉर्डर-2 फिल्म पर जातिसूचक शब्दों को लेकर शिकायत, एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग
मेरठ। बॉर्डर-2 फिल्म में जातिसूचक शब्दों के प्रयोग को लेकर थाना परतापुर में लिखित में शिकायत दी है। बॉर्डर-2 फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मेरठ निवासी बहुजन जनता दल खोड़ावाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल ने बॉर्डर-2 फिल्म में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अतुल खोड़ावाल ने थाना परतापुर में लिखितत तहरीर दी है। उनका आरोप है कि फिल्म के निर्माता निर्देशक और कलाकारों के ऊपर जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने के मामले में एससी-एसटी में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
अतुल खोड़ावाल का कहना है कि फिल्म दिखाए गए दृश्य में सैनिकों के बीच बातचीत के दौरान जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। इससे दलित समाज की भावनाएं आहत हो रही हैं।
फिल्म में एक कलाकार को जूता पॉलिश करते हुए दिखाया है। इस दौरान दूसरे कलाकार द्वारा जातिसूचक आपत्तिजनक शब्द कहे जाते हैं। आरोप है कि यह शब्द फिल्म में जानबूझकर रखवाए गए हैं। जो कि समाज को ठेस पहुंचा रहा है। इससे जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देता है।
अतुल खोड़ावाल ने बॉर्डर-2 फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह, निर्माता भूषण कुमार टी सीरीज, जेपी दत्ता, निधि दत्ता और संबंधित कलाकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसी के साथ विवादित संवाद को फिल्म से हटाने की मांग की है।
इस मामले में सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि लिखित तहरीर मिली है इस मामले में अधिकारियों को अवगत कराया है। तहरीर देने वाले को बताया है कि इस संबंध में एक प्राथमिकी दिल्ली में दर्ज हो चुकी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां