योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया कीर्तन समागम में शामिल होकर वीर बाल दिवस पर साहिबजादों को किया नमन
लखनऊ। आज लखनऊ में एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित किर्तन समागम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।
योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि साहिबजादों की शहादत धर्म, साहस और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने सिख गुरुओं की विरासत को भारत की आध्यात्मिक ताकत बताया और कहा कि वीर बाल दिवस युवाओं में त्याग और सेवा की भावना को जागृत करता है।
किर्तन समागम के दौरान संगत ने गुरु की शहादत को याद करते हुए भजन और शब्द कीर्तन प्रस्तुत किए, जिससे पूरे वातावरण में श्रद्धा और एकता का भाव व्याप्त हो गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिख समाज के प्रतिनिधि, बच्चे और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
देखें पूरा वीडियो...
