मेरठ में बदमाशों का तांडव: झूमर व्यापारी के परिवार को बंधक बना 15 लाख की डकैती, 2 घंटे तक घर में मचाया उत्पात
मेरठ : जनपद के थाना मुंडाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात हथियारों से लैस बदमाशों ने एक दुस्साहसिक डकैती को अंजाम दिया। मुंडाली कस्बे के मोहल्ला भुड़वाला में रहने वाले झूमर कारोबारी जहांगीर के परिवार को बंधक बनाकर करीब 10 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के जेवर लूट लिए गए। बदमाशों ने करीब दो घंटे तक पूरे घर को खंगाला और दहशत का ऐसा माहौल बनाया कि परिवार के सदस्य अब भी सदमे में हैं।
वारदात तड़के करीब 3 बजे की है। 6 से 7 नकाबपोश बदमाश छत के जंगले के सहारे घर में दाखिल हुए। बदमाशों ने सबसे पहले जहांगीर के बेटे साजिन को गनपॉइंट पर लिया और फिर उसकी पत्नी सहाना व बेटी के हाथ-पैर बांधकर उन्हें एक कमरे में डाल दिया। बदमाशों के हाथों में हथियार देखकर पूरा परिवार इस कदर डर गया कि किसी की चीख तक नहीं निकली।
बेटी की शादी के जेवर भी नहीं छोड़े
बदमाशों ने अलमारी की चाबी मांगी, लेकिन चाबी न मिलने पर पेचकस से ताले तोड़ डाले। पीड़ित परिवार के मुताबिक, घर में बेटी की शादी के लिए करीब 10-12 लाख के जेवर और व्यापार का 5 लाख कैश रखा था, जिसे बदमाश लेकर फरार हो गए। जाते-जाते लुटेरे परिजनों के मोबाइल फोन भी छीन ले गए।
खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन
सूचना मिलते ही एसपी देहात अभिजीत सिंह भारी पुलिस बल, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत की और सबूत जुटाए। पुलिस का मानना है कि वारदात में किसी करीबी का हाथ हो सकता है जिसने पहले रेकी की हो। फिलहाल बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
