पीएम मोदी के नेतृत्व से आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलाः मीनाक्षी स्वरूप
मुजफ्फरनगर। आर्थिक रूप से कमजोर रेहड़ी-पटरी कारोबारियों को सशक्त बनाने के लिए नगर पालिका परिसर में पीएम स्वनिधि योजना के तहत क्रेडिट कार्ड वितरण और ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पात्र लाभार्थियों को 15, 20 और 50 हजार रुपये तक के स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र वितरित किए गए और लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने लाखों नागरिकों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा है। गरीब, एससी-एसटी, ओबीसी और महिलाएं बिना गारंटर के आसानी से ऋण प्राप्त कर पा रही हैं। उन्होंने पीएम मोदी की गरीब कल्याण नीतियों का जिक्र करते हुए बताया कि पीएम सूर्य घर योजना, आयुष्मान भारत योजना और मातृ वंदना योजना के माध्यम से गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले सड़कों और गलियों में सामान बेचने वाले रेहड़ी-पटरी कारोबारी बैंकिंग सुविधा से वंचित थे, लेकिन अब क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से उन्हें और अधिक वित्तीय सहायता मिलेगी। यह कदम उनके कारोबार और जीवन दोनों को सशक्त बनाएगा।
कार्यक्रम में सभासद कुसुमलता पाल, अमित पटपटिया, सभासदपति विकल्प जैन, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, डूडा व पालिका कर्मचारी तथा लाभार्थी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
