सहारनपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन और उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सहारनपुर समेत पूरे प्रदेश के 75 जिलों में ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित की गई। शाम 6:00 से 6:10 बजे तक रामकिशन परमहंस स्कूल तिराहे से गोल कोठी चौक और जैन बाग तक का क्षेत्र पूरी तरह अंधेरे में डूब गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन और सिविल डिफेंस चीफ वार्डन के नेतृत्व में पुलिस, एयर फोर्स, स्वास्थ्य विभाग, SDRF और NDRF ने संयुक्त अभ्यास किया। नागरिकों को निर्देश दिए गए कि लाइट और इनवर्टर बंद रखें और घबराएँ नहीं, यह केवल मॉक ड्रिल है।
अभ्यास का उद्देश्य हवाई हमले जैसी आपदा में बचाव और राहत कार्य की तैयारी के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था। अधिकारियों ने कहा कि आपसी समन्वय से ही किसी आपदा में राहत कार्य प्रभावी ढंग से किया जा सकता है और सहारनपुरवासियों को सक्रिय बने रहने का संदेश दिया गया।
