मेरठ। गोकशी के लिए जा रहे तीन गोकशों को चेकिंग के दौरान थाना लोहियानगर पुलिस ने दबोच लिया है। थाना लोहियानगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन गोकशों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। तीनों गोकशों के नाम नसीम पुत्र इब्राहिम नि0 मकबरा घोसियान थाना रेलवे रोड, इरफान पुत्र कलुआ नि0 रौनकपुरा मौहल्ला मकबरा घोसीयान थाना रेलवे रोड और सलीम पुत्र अब्दुल सकूर नि0 मकबरा घोसीयान थाना रेलवे रोड को बिजली बम्बा चौराहे से गिरफ्तार किया गया। थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास सूचना मिली कि एक ट्रक हापुड की तरफ से आ रहा है और बिजली बम्बा चौक से होते हुए मेरठ शहर में जायेगा। जिसमें गाय व भैंस भरी है। सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा बिजली बम्बा चौराहे पर हापुड की तरफ से आने वाले मार्ग पर चेकिंग करने लगे कुछ समय बाद एक ट्रक आता दिखायी दिया
। जिसे रूकवाकर चेकिंग की गयी तो उसमे 11 भैंस व 10 लवारे व एक गाय व उसका एक बछडा ट्रक में भरे मिले। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 11 भैंस को पशु मेला एवं बाजार रूई भोगांव मैनपुरी के खरीददार की रशीद व गाय को अवैध तरीके से काटने के लिए ले जा रहे थे। गोकशों को हिरासत पुलिस में लिया गया व गाय को काटने के लिए लाने ले जाने के परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को कब्जे पुलिस में लिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें। (Follow us on social media platforms and stay connected with us.)