मेरठ में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 543 लाभार्थियों को पहली किश्त वितरित
मेरठ। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत अनुदान राशि के अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत जनपद के 543 लाभार्थियों को प्रथम किश्त दी गई तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।
महापौर, जिलाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियो द्वारा लाभार्थियो को धनराशि वितरण पत्र वितरित किए।
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा जनपद के 543 लाभार्थियो को प्रथम किश्त के रूप में 5 करोड 43 लाख की धनराशि ऑनलाईन माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर की गई। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि ये आवास गरीब परिवार के स्वावलंबन का मजबूत आधार है।
सजीव प्रसारण के उपरांत जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम, मवाना, बहसूमा, किठौर, शांहजहांपुर, सरधना आदि नगर पंचायत/पालिकाओ के लाभार्थियों को महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, जिलाधिकारी डा0 वीके सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा धनराशि वितरण पत्र प्रदान किये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रथम किश्त प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के प्रति धन्यवाद किया। महापौर ने कहा कि आज सरकार समग्रता के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है तथा प्रत्येक जरूरतमंद को कल्याणकारी योजनाओ से जोडते हुये लाभान्वित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार, अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, नगर पालिकाओं के चेयरमैन, ईओ, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
