मेरठ के परतापुर में 'बॉयफ्रेंड' के लिए 'गैंगवार': कॉलेज गेट पर सरेआम भिड़ीं दो छात्राएं, बेल्ट से किया हमला
मेरठ। परतापुर स्थित एक नामी कॉलेज के गेट पर दो छात्राएं आपस में इस कदर भिड़ गईं कि राह चलते लोग भी तमाशबीन बन गए। बात सिर्फ जुबानी जंग तक नहीं रही, बल्कि नौबत बेल्ट और लात-घूंसों तक पहुंच गई। एक छात्रा ने दूसरी पर बेल्ट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जब इस लड़ाई की वजह सामने आई, तो पुलिस के भी होश उड़ गए। यह पूरी 'जंग' किसी पढ़ाई या नोट्स के लिए नहीं, बल्कि एक 'बॉयफ्रेंड' को लेकर हुई थी।
दोनों एक-दूसरे को उस लड़के से दूर रहने की चेतावनी दे रही थीं। बुधवार को गुस्सा इस कदर भड़का कि कंकरखेड़ा की रहने वाली एक छात्रा ने मोदीनगर की रहने वाली अपनी सहपाठी पर हमला कर दिया। हमलावर छात्रा ने हाथ में बेल्ट ली और सरेराह दूसरी छात्रा को पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद कुछ छात्रों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावर छात्रा इतनी आक्रोशित थी कि उसने किसी की एक न सुनी।
