सहारनपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने मकान में हुयी चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक विद्युत मोटर, दो किग्रा तांबे का तार, एक टुल्लू पम्प व नगदी आदि समेत एक बाईक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया है।
थाना कोतवाली देहात प्रभारी सुनील नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 10 दिसम्बर को शुभेन्दु सिंह पुण्डीर पुत्र प्रदीप पुण्डीर निवासी लखनौती खुर्द थाना कोतवाली देहात की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ उसके मकान से अल्टीनेटर व टुल्लू पम्प चोरी कर लेने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। श्री नागर ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह व सुदेश पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना को संलिप्त आरोपी भूरा उर्फ मोहतसीन पुत्र इदरीश निवासी ग्राम सलेमपुर भूखडी थाना कोतवाली देहात को जंगल ग्राम सलेमपुर भूखडी से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक टयूबवैल की विद्युत मोटर व दो किलो. तांबे का तार, एक प्लास्टिक की टुल्लू पम्प, एक हथौड़ा व 10 छोटी/बडी पाईप रिंच, एक कटर, एक बाईक, 3200रुपये की नगदी बरामद हुयी है।