Wednesday, January 8, 2025

वाराणसी एटीएस टीम ने कैंट स्टेशन से म्यांमार से आए घुसपैठिए को दबोचा,पूछताछ जारी

वाराणसी। आतंकवाद निरोधी दस्ता ( एटीएस ) की वाराणसी इकाई ने कैंट रेलवे स्टेशन से एक म्यांमार के घुसपैठिए को पकड़ा है। घुसपैठिए ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद की रेकी भी की थी। एटीएस टीम आरोपित को देर रात पूछताछ के लिए ले गई। पूछताछ में टीम को मोहम्मद अब्दुल्ला के मोबाइल फोन और उसमें लगे मेमोरी कार्ड से कई जानकारियां मिली है। एटीएस टीम घुसपैठिए के नेटवर्क का पता लगाने के साथ उसके मकसद के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग

 

 

एटीएस के स्थानीय अफसरों के अनुसार उन्हें सूचना मिल रही थी कुछ व्यक्ति एक सिंडिकेट बनाकर अवैध घुसपैठियों को उनकी पहचान छुपाकर फर्जी दस्तावेज के सहारे भारत में भेज रहे है। इनको आर्थिक मदद देकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे है। इस सूचना के आधार पर टीम ने इनका लोकेशन ट्रैस करना शुरू कर दिया। इसी बीच मोहम्मद अब्दुल्ला के वाराणसी में गतिविधि की जानकारी मिलते ही टीम ने कैंट स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार पर घेराबंदी कर ली। शुक्रवार देर रात मोहम्मद अब्दुल्ला स्टेशन के अंदर जाने के लिए जैसे ही गेट पर पहुंचा, टीम ने उसे दबोच लिया। अब्दुल्ला ने पूछताछ में एटीएस टीम को बताया कि पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से वह गुरुवार रात वाराणसी आया था। शुक्रवार को पूरे दिन वह ज्ञानवापी के पास मौजूद रहा। उसने आसपास के लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी से बात नहीं हो सकी। मस्जिद की रेकी के बाद वह लौट आया।

 

मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत

 

अब्दुल्ला ने बताया कि बांग्लादेश से वह रोहिंग्या मुसलमानों को भारत में फर्जी दस्तावेज के जरिए प्रवेश कराता है। टीम ने आरोपित के पास से आधार कार्ड ,यूएनएचसीआर (संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी) कार्ड,निर्वाचन कार्ड,1070 रूपए नगद और पैन कार्ड भी बरामद किया। आधार कार्ड में उसका नाम अब्दुस सलाम मंडल लिखा था। आरोपित पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर जिले में थाना गढ़बेटा के दुर्गबनकटी में रहता है। उसने अब्दुस सलाम मंडल पुत्र असगर मंडल के नाम से फर्जी आधार कार्ड वहीं से बनवाया है।

 

मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा

 

एटीएस के अफसरों के अनुसार इसके पहले गिरफ्तार अबू सलेह मंडल, अब्दुल्ला गाजी, शेख नजीबुल हक आदि के जरिए मो. अब्दुल्ला ने म्यांमार से घुसपैठ कर भारत में प्रवेश किया था। पश्चिम बंगाल मेदिनीपुर में जमीन खरीदी। इसके लिए उसे आर्थिक मदद भी मिली। फर्जी दस्तावेज और आधार के जरिए वह 2018 से मेदिनीपुर में रह रहा था। लखनऊ के एटीएस थाना में उसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है। मोहम्मद अब्दुल्ला की एटीएस को काफी समय से तलाश थी और बनारस में उसकी लोकेशन मिलते ही टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!