Sunday, April 13, 2025

दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे सिंधिया ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने का मांगा समय

नई दिल्ली। राजस्थान में किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की संभावनाओं के बीच पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर अपना पक्ष रखने के लिए राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया दिल्ली पहुंच गई है।

सूत्रों की माने तो, वसुंधरा राजे सिंधिया ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा है। बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे सिंधिया पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर अपना पक्ष रखना चाहती हैं।

बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के चुनावी नतीजे आने के बाद से ही जिस तरह से वसुंधरा राजे सिंधिया के जयपुर स्थित आवास पर विधायकों का मिलना-जुलना शुरू हो गया था, उससे यह संदेश जा रहा था कि वसुंधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री पद को लेकर आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए विधायकों की लामबंदी कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं।

बुधवार को जैसे ही खबर आई कि पार्टी आलाकमान ने राजस्थान में नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने का मन बनाया है, वसुंधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली आकर पार्टी आलाकमान के सामने अपना पक्ष रखने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें :  धर्म सृष्टि का आधार, मतांतरण की आवश्यकता नहीं, सनातन संस्कृति से विश्व कल्याण : मोहन भागवत
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय