मेरठ। मेरठ-हापुड लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर गुरुद्वारा थापर नगर, मेरठ में मत्था टेककर आर्शिवाद लिया। इस दौरान गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों की पवित्र स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सांसद और भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। आज सुबह कई जगहों पर प्रभातफेरी निकाली गई और गुरुद्वारों में गुरुवाणी पाठ किया जा रहा है।
इस दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा हेतु हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। उनके शौर्य, वीरता, समर्पण और बलिदान को कोटिशः नमन।
इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष बलराज गुप्ता, हर्ष गोयल, स्थानीय पार्षद सुनीता प्रजापति सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।