नयी दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) गोरक्षा विभाग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कानून बनाकर गोवंश की हत्या पर पूर्ण पाबंदी लगाने की मांग की है।
विहिप ने इस संबंध में मोदी को चिट्ठी लिखी है और उनसे कानून बना कर देशभर में गोवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। विहिप ने पत्र में कहा है कि गोवंश की हत्या पर पूर्ण पाबंदी का वादा भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के गत घोषणा पत्र का अहम विषय रहा है, इसलिए गोवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध उनकी सरकार का संवैधानिक दायित्व है।
विहिप ने कहा है कि राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों में गोवंश की हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध का प्रावधान है। विहिप ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने गाय को सुख-समृद्धि का आधार बताया है। विहिप ने कहा है कि देश के सम्पूर्ण सनातनधर्मी समाज की मांग है कि गोवंश हत्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगे।