सहारनपुर। सहारनपुर नगर के थाना कुतुबशेर पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा तस्लीम उर्फ बाबू बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि थाना मंड़ी की चांद कालोनी निवासी गिरफ्तार तस्लीम पुत्र तहसीन अपने एक साथी के साथ बिना नंबर प्लेट के मोटर साइकिल से सुबह हौज खेड़ी के पास वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस की नजरों में चढ़ गया और रूकने का इशारा करने पर बाइक वापस मोड़कर चिलकाना रोड़ की तरफ भागने लगा। एसएचओ कुतुबशेर सुनील नागर की अगुवाई में पुलिस दल ने उनका पीछा किया।
बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश तहसीन गोली लगने से घायल हो गया और उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो कारतूस और बाइक बरामद की है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में पांच मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस को बताया कि तीन अगस्त को उसने अपने साथी के साथ मिलकर सरसावा में एक महिला से पर्स छीना था और भाग गए थे।