मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र में एक किशोरी को उसके ही भाई ने गला दबाकर मार डाला। क्षेत्र के नंगला शेखू गांव में एक किशोरी को उसके भाई ने गला दबाकर मार डाला।
जानकारी के अनुसार सरूरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दूसरे गांव के युवक से बहन के प्रेम प्रसंग की भनक लगने पर उसे भाई ने गला दबाकर माैत के घाट उतार दिया।
बहन की हत्या के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।