Thursday, May 16, 2024

मेरठ में ठगी मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने की डिप्टी सीएम से शिकायत

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। मेडिकल थाना में दर्ज ठगी के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से शिकायत की है। पुलिस में शिकायत करने के बाद मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी रवि कुमार ने बताया कि वह मल्टीनेशनल चाय कंपनी में 18 साल से नौकरी कर रहे थे। उनकी मुलाकात अशोक कुमार निवासी आदर्श नगर फतेहपुर से हुई थी। कुछ दिन बाद अशोक ने उन्हें दूसरी कंपनी में बढि़या नौकरी दिलाने की बात कही।

झांसे में आकर उसने नौकरी छोड़ दी और उनकी बताई कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। आरोप है कि अशोक व कंपनी के एमडी अनीश ने उनके माध्यम से एक दर्जन से अधिक दुकानदारों से कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करीब 14 लाख रुपए ले लिए। लेकिन यह रकम लेने के बाद न माल दिया और न ही रुपये लौटाए। उन्होंने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मेडिकल थाने में दो माह पहले ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय