शामली। जनपद शामली के कस्बा कैराना में कुछ दबंगों ने दिन-दहाड़े एक घर पर हमला करके महिला व बच्चों को बुरी तरह से घायल कर दिया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक युवती अपने पड़ोसियों से अपने परिवार को बचाने की गुहार लगा रही है। पुलिस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।
मारपीट का जो यह वीडियो आप देख रहे हैं यह कैराना कस्बे का बताया जा रहा है। घटना कैराना कोतवाली से मात्र 200 मीटर दूरी पर हुई। जहां कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े एक परिवार के घर में घुसकर उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में हमलावर, महिलाओं पर लाठी व डंडों से वार करते हुए दिखाई दिए, जिसमें एक महिला चिल्ला चिल्ला कर अपने पड़ोसियों से बचाने की गुहार लगा रही है, और बता रही है कि कैसे दबंग उसके भाई उसकी मां और उसके पिता को घर में घुसकर लाठी डन्डो से मार रहे हैं।
इस मामले में जब कोतवाली पुलिस से बातचीत करनी चाहिए तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।सीओ कैराना ने भी फोन नहीं उठाया। योगीराज में दबंग द्वारा की गई, इस तरह की हरकत, उनके हौसले बुलंद होने की कहानी को ब्याह कर रही है।