Tuesday, April 8, 2025

बक्सर स्टेशन पर DRM और महिला यात्री के बीच टिकट को लेकर हुई बात, वीडियो हुई वायरल

बक्सर। बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक अनोखा वाकया देखने को मिला, जब दानापुर डीआरएम जयंत कांत चौधरी निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने स्टेशन पर मौजूद कुछ महिलाओं से बिना टिकट यात्रा करने के बारे में सवाल किया। लेकिन जो जवाब उन्हें मिला, वह चौंकाने वाला था। महिलाओं ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा—“मोदी जी ने कहा है फ्री यात्रा करो।”

डीएम ने मरीजों को मिलाया फ़ोन तो खुल गई सरकारी अस्पताल की पोल!

महिलाओं का यह जवाब सुनकर डीआरएम जयंत कांत चौधरी एक पल के लिए हैरान रह गए। जब उन्होंने बातचीत को आगे बढ़ाया तो पता चला कि ये महिलाएं कुंभ स्नान के लिए जा रही थीं और उन्होंने टिकट नहीं खरीदा था। इस पर डीआरएम ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है और बिना टिकट यात्रा करना गलत है।

मुजफ्फरनगर के YouTuber पर दिल्ली-नोएडा रोड पर जानलेवा हमला

इस दिलचस्प बातचीत के दौरान डीआरएम और रेलवे अधिकारी भी हल्के-फुल्के अंदाज में हंसते हुए नजर आए। उन्होंने महिलाओं को समझाया कि ट्रेन यात्रा के लिए टिकट लेना जरूरी है। इसके बाद वे स्टेशन के अन्य हिस्सों का निरीक्षण करने आगे बढ़ गए।

 

इस पूरे संवाद को किसी यात्री ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे मजाकिया बताया, तो कुछ ने इसे टिकट व्यवस्था को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत का संकेत माना।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय