देहरादून। मसूरी क्षेत्र में एक वीडियो के माध्यम से सामने आई चाय के बर्तन में थूकने की घटना का पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। यह हरकत न केवल लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ थी, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी आहत करने और भड़काने का प्रयास था। इस घटना के बाद देहरादून पुलिस ने मुजफ्फरनगर के निवासी अभियुक्त नौशाद पुत्र शेर अली और हसन अली पुत्र शेर अली निवासी जमशेर कॉलोनी खतौली मुजफ्फरनगर को आशारोड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
हिमांशु बिश्नोई द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, वह सुबह करीब साढ़े 6 बजे मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर पहुंचे, जहां उन्होंने दो लड़कों को चाय, मैगी, और अन्य नाश्ता बेचते देखा। हिमांशु ने भी वहां चाय पी, लेकिन उन्होंने यह देखा कि चाय बनाने वाला लड़का चाय के बर्तन में थूक रहा था। हिमांशु ने इस घिनौनी हरकत का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
जब हिमांशु ने युवकों को इस आपत्तिजनक काम के लिए टोका, तो उन दोनों लड़कों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और हिमांशु को मारने की धमकी भी दी। इस घटना के बाद हिमांशु ने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी।