नोएडा। जयमाला के दौरान युवक द्वारा हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। वीडियो सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव का बताया जा रहा है। यूजर ने वीडियो में नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग कर फायरिंग कर रहे युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। फायरिंग कर रहे युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अगर घटना सलारपुर की हुई तो वीडियो में फायरिंग करते दिखे युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को जयमाला डाल रहे हैं। तो वहीं कुछ दूरी पर खड़ा एक युवक पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहा है। पहले तो वह युवक कुछ ही दूरी पर खड़ा रहता है। फिर युवक पंडाल में दो हवाई फायर करता है।
उसके बाद कुछ ही देर में वह दूल्हा और दुल्हन के करीब पहुंच जाता है। स्टेज पर पहुंचकर उसके द्वारा एक फायर पिस्टल से किया जाता है। शादी समारोह में शामिल किसी व्यक्ति ने ही युवक का वीडियो बनाया है। आखिरी वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक है। ऐसा करने वालों के खिलाफ नोएडा पुलिस पूर्व में कार्रवाई कर चुकी है।