Tuesday, March 4, 2025

क्रिकेटर रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता के बयान को विश्वास सारंग ने बताया, ‘गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी’

भोपाल। मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में दिए गए बयान के लिए कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की आलोचना की। उन्होंने इसे गैर जिम्मेदाराना बयान बताया। मध्य प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सारंग ने समा मोहम्मद और कांग्रेस पार्टी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के “गैरजिम्मेदाराना” बयान की निंदा की जानी चाहिए। भोपाल में आईएएनएस से बात करते हुए सारंग ने कहा, “कांग्रेस और विपक्षी नेताओं ने हमेशा उस समूह का मनोबल गिराने की कोशिश की है, जो देश का गौरव और सम्मान बढ़ाता है। चाहे वह सेना का अपमान हो या सैनिकों का अनादर, यह कांग्रेस और विपक्षी नेताओं की आदत रही है।

” उन्होंने आगे कहा कि जो लोग बल्ला भी नहीं पकड़ सकते और क्रिकेट नहीं जानते, वे उन लोगों पर टिप्पणी कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं, जो लड़ते हैं और भारत के लिए गौरव लाते हैं। “समा मोहम्मद के बयान से पता चलता है कि कांग्रेस वास्तव में कहां चली गई है। वे किस तरह की राजनीति कर रहे हैं? भाजपा मंत्री ने कहा, “यह वाकई शर्मनाक है।” इससे पहले कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता समा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रोहित शर्मा को ‘मोटा’ और भारतीय क्रिकेट टीम का ‘बेकार’ कप्तान बताया था। मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, “रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है और निश्चित रूप से भारत के अब तक के सबसे बेकार कप्तान हैं!” उन्होंने शर्मा की साख पर भी सवाल उठाते हुए लिखा था, “उनके पूर्व खिलाड़ियों की तुलना में उनमें ऐसा क्या विश्वस्तरीय है? वह एक साधारण कप्तान होने के साथ-साथ एक साधारण खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान बनने का सौभाग्य मिला।” उनकी टिप्पणी पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय