सहारनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति हेतु शपथ लेते हुए जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया और आमजन को साफ-सफाई रखने का संदेश दिया।
आज सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज जनधेडा समसपुर में छात्र-छात्राआंे ने विद्यालय व ग्राम जनधेडा में स्वच्छता अभियान चलाया गया । नशा मुक्ति अभियान हेतु शपथ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी मनोज पंवार ने शपथ दिलाई।साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों व स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति तथा स्वच्छता अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला और नशे से दूर रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान बृजेश शर्मा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पुरस्कृत शिक्षक ने भी, स्वयं सेवक को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व विस्तार से बताया तथा स्वच्छता व नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी व इसका महत्व बताया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों के अलावा विद्यालय के शिक्षक राजेंद्र कुमार, मनोज पंवार, प्रवीण कुमार ,सतीश कुमार, सुषमा देवी, शेमुषी शर्मा, नरेंद्र कुमार, देवेंद्र पवार, कृष्ण पाल, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण, संजीव कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। ार्यक्रम का संचालन बृजेश शर्मा व अध्यक्षता प्रधानाचार्य रामकुमार ने की।