नोएडा। औद्योगिक शहर नोएडा की मूलभूत समस्याओं को लेकर डीडीआरडब्ल्यूए का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा विधायक पंकज सिंह से सेक्टर-26 स्थित कार्यालय में मिला।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह और वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने विधायक से लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड कराने, नागरिक उपनियमों का निर्धारण, जनता को पीने योग पानी उपलब्ध करवाने, आवारा पशुओं की समस्या सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की।
समस्याएं सुनने के बाद विधायक पंकज सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत कर उक्त समस्याओं का शीध्र समाधान करने का निर्देश दिया।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष एनपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार राणा, एडवाइजर राजीव कुमार, वाइस प्रेसिडेंट अनिल खन्ना, अनिल सिंह प्रमोद वर्मा, सेक्रेटरी लक्ष्मी नारायण, ज्वाइंट सेक्रेट्री संजय मावी, पुनीत शुक्ला, दिनेश कृष्णन, सुभाष चैहान, आरसी गुप्ता, इंटरनल ऑडिटर सुनील वाधवा, सेक्टर-46 अध्यक्ष सतीश अवाना, महासचिव सुमेर सिंह सहित अन्य शामिल रहें।