चंडीगढ़। पंजाब में चार पूर्व विधायकों के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है।
इन सीटों में बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और गिद्दड़बाहा सीट शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में मतदाता सुबह-सुबह वोट डालने के लिए निकल रहे हैं तो वहीं ठंड व कोहरे के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता कम ही निकल रहे हैं।
उपचुनाव में चारों सीटों पर करीब 7 लाख मतदाता वोट डालेंगे। इसके लिए 831 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सभी पार्टियों और निर्दलीय समेत कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं।
सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल की 17 कंपनियां चारों हलकों में तैनात की गई हैं। वहीं, 6 हजार के करीब पंजाब पुलिस के जवान भी मोर्चा संभाले हुए हैं। सारे बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग भी हो रही है।