नोएडा। नोएडा प्राधिकरण कर्मचारियों की यूनियन नोएडा एम्पलाॅइज एसोसिएशन (एनईए) का चुनाव के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। सात पदों पर होने वाले चुनाव में इस बार राजकुमार चौधरी और विमला देवी पैनल आमने-सामने हैं। दोनों ही पैनल अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगे हुए हैं। देर शाम तक आज चुनाव परिणाम की घोषणा भी कर दी जायेगी।
एनईए चुनाव को चुनाव पर्यवेक्षक एसीईओ वंदना त्रिपाठी, चुनाव अधिकारी डीजीएम विद्युत यांत्रिकी राजेश कुमार और सहायक चुनाव अधिकारी वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल की देखरेख में संपन्न कराया जा रहा है। इस बार एनईए चुनाव में अध्यक्ष के एक पद, उपाध्यक्ष के दो, महासचिव के एक, सचिव के दो और कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए मतदान हो रहा है।
राजकुमार चौधरी के पैनल में अध्यक्ष पद पर राजकुमार चौधरी, महासचिव जितेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार तथा वीरपाल, सचिव पद पर अमित कुमार तथा नीरज राणा के साथ कोषाध्यक्ष पद के लिए सुभाष चंद दावेदार हैं। वहीं विमला देवी के पैनल में अध्यक्ष पद के लिए विमला देवी, महासचिव-योगेश भाटी, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा व प्रसादी गौतम, सचिव पद के लिए नरेश चंद व रणधीर कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए राजपाल सिंह चुनाव मैदान हैं। मतों की गिनती के बाद आज देर शाम विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।