सहारनपुर। एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पशु क्रूरता अधिनियम और पुलिस पर हमले के मामले में वांछित अभियुक्त हाजी नफीस पुत्र अय्यूब निवासी मोचियों वाला मोहल्ला ढोली खाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंडी कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गाडो के चौक के पास से पकड़े गए अभियुक्त नफीस के पास से पुलिस पर फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा और खोखा बरामद हुआ है। आरोपित ने बीते 27 दिसंबर को पुलिस पर फायरिंग कर दी थी।