Monday, April 21, 2025

जिला कारागार का तीन बड़े अधिकारियों ने किया निरीक्षण, बंदियों के लिये बने भोजन खाकर परखी गुणवत्ता

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध के नगर के लुक्सर स्थित जिला कारागार का बुधवार को न्यायाधीश अवनीश सक्सेना, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा तथा डीएम मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा त्रैमासिक संयुक्त निरीक्षण किया गया।

 

मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज

 

जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने सर्व प्रथम कारागार के उच्च सुरक्षा बैरक का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उच्च सुरक्षा में निरूद्ध बंदियों से उनकी समस्या के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद उच्चाधिकारियों द्वारा कारागार के सर्किल नंबर-2 का भ्रमण किया गया तथा पाकशाला में तैयार भोजन का निरीक्षण किया गया। बंदियों के लिए आज भोजन में सब्जी-आलू पत्ता गोभी, उड़द चने की दाल व चावल, रोटी बनाया गया था। बंदियों के लिये बने भोजन को निरीक्षणकर्ता अधिाकारियों द्वारा स्वयं भोजन खाकर चेक किया गया। जिसकी गुणवत्ता बेहतर पाई गई।
जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने कारागार के कौशल-विकास केन्द्र का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों द्वारा कौशल-विकास केन्द्र में मधुमक्खी पालन से प्राप्त शहद को जेल ब्रांडिंग के साथ स्थानीय बाजार में जनमानस को उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी।

 

शामली में भाजपा नेता की गिरफ्तारी से उबाल: माँ ने सरकार पर साधा निशाना, व्यापारियों ने किया बाजार बंद का ऐलान

 

उन्होंने बताया कि इस मौके पर कारागार में अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ऋचा उपाध्याय अध्यक्षता में कारागार में निरूद्ध बंदियों को जीवन की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए नशा मुक्ति विषय पर कार्यक्रम का आयोजन कंट्रोल रूम पर किया गया। जिसमें जनपद न्यायाधीश एवं डीएम द्वारा बंदियों को नशे की प्रतिकूल प्रभाव से अवगत कराते हुये नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर अधिकारियों द्वारा कारागार में स्थापित बंदियों के स्वास्थ्य एवं मानसिक उत्थान के लिए स्थापित मेंटल फिजिकल वैलनेस सेन्टर (योगा जिम-मेडिटेशन) का निरीक्षण कर कारागार में स्थापित किये गये इस अनूठे प्रयास की सराहना की गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, जेलर राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार शाही सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में दर्दनाक हादसे: सड़क दुर्घटनाओं और संदिग्ध हालात में चार की मौत, युवती ने खाया जहर
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय