मेरठ। मुस्कान की छह साल की बेटी पीहू मम्मी, पापा को याद करके रोती रहती है। मुस्कान के परिजन बच्ची को मोबाइल देकर चुप कराते हैं। पीहू अपनी मां से मिलने की जिद करती है।
वारदात के खुलासे के बाद से मुस्कान के माता-पिता घर से नहीं निकल रहे हैं। प्रमोद रस्तोगी की दुकान भी आठ दिनों से बंद पड़ी है। मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने कहा हम पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं। हमने पुलिस को अपनी प्रॉपर्टी, बैंक पासबुक समेत सभी जरूरी कागजात दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने मेरठ से अधिकतर सबूत जुटा लिए हैं। अब पुलिस चार्जशीट तैयार करने में जुट गई है। एक पखवाड़े में पुलिस चार्जशीट दाखिल कर देगी ताकि आरोपियों को सजा मिल सके। पुलिस हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, कसौल से भी साक्ष्य जुटा रही है। मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कातिल साहिल शुक्ला के कमरे से मिली तस्वीरों में एक विचित्र तस्वीर का संबंध नेपाली तंत्र-मंत्र से कनेक्शन बताया गया है। तंत्र विद्या के जानकारों का कहना है कि यह नेपाली तंत्र विद्या है। सभी को यह विद्या नहीं आती, जिसमें बलि तक दी जाती है। नशे में ही इस तांत्रिक क्रिया को किया जाता है।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
आपको बता दें कि सौरभ राजपूत की हत्या करने के आरोपी मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला के कमरे में एक शैतानी वॉल पेंटिंग भी बनी है। यह पेटिंग एक दीवार पर हाथ से बनाई गई थी। इसमें तंत्र-मंत्र से जुड़े संकेत नजर आ रहे हैं।