नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रबी विपणन सत्र 2024-25 के लिए गेहूं खरीद का लक्ष्य 320 लाख मीट्रिक टन तय किया है। हालांकि, पिछले सत्र के मुकाबले गेहूं खरीद के लक्ष्य को कुछ कम माना जा रहा है।
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि सरकार ने आगामी रबी विपणन सत्र 2024-25 के दौरान गेहूं की खरीद की सीमा 300 से 320 लाख मीट्रिक टन तय की है। मंत्रालय के मुताबिक नई दिल्ली में बुधवार को केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यों के खाद्य सचिवों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह लक्ष्य तय किया गया है।
मंत्रालय के मुताबिक गेहूं के अलावा चावल के मामले में रबी धान खरीद का लक्ष्य 90 लाख मीट्रिक टन से 100 लाख मीट्रिक टन तय किया गया है। सरकार ने रबी मोटे अनाज यानी बाजरा (श्रीअन्न) के लिए छह लाख मीट्रिक टन का खरीद लक्ष्य भी निर्धारित किया है। खाद्य मंत्रालय ने बताया कि कृषि मंत्रालय को फसल वर्ष 2023-24 (जुलाई-जून) में 11.4-11.5 करोड़ टन के रिकॉर्ड गेहूं उत्पादन की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने रबी विपणन सत्र 2023-24 में 3.41 करोड़ टन के लक्ष्य के मुकाबले लगभग 2.62 करोड़ टन गेहूं की खरीदारी की थी। इससे पिछले रबी विपणन सत्र 2022-23 में गेहूं की खरीद 4.44 करोड़ टन के लक्ष्य के मुकाबले सिर्फ 1.88 करोड़ टन रही थी। उत्पादन में गिरावट के कारण गेहूं की कम खरीद हुई थी।