मुंबई। अभिनेता सुशांत थमके की पहली फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अभिनेता को फिल्म में शानदार अभिनय के लिए दर्शकों और प्रशंसकों से खूब सराहना मिल रही है। थमके ने कहा कि वह फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने दर्शकों का आभार जताया। अपने अभिनय कौशल से सभी को चौंका देने वाले अभिनेता ने बताया कि फिल्म में एक्शन, इमोशंस, डांस और रोमांस सभी कुछ बखूबी शामिल हैं। फिल्म की रिलीज के साथ ही सुशांत की स्क्रीन पर उपस्थिति और मुख्य किरदार पिंटू के रूप में उनकी सहज अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा है। एनर्जी से भरपूर एक्शन सीन्स, दिल छू लेने वाले इमोशंस से भरे पल और आकर्षक रोमांटिक सीन्स के बीच उनकी अदाकारी ने अभिनेता की बहुमुखी प्रतिभा को साबित किया है। प्रशंसकों ने उन्हें “पूरा पैकेज” कहकर सम्मानित किया है। सुशांत, दर्शकों से मिले अपार प्रेम को लेकर उत्साहित और खुश नजर आए। उन्होंने कहा, “मैं ‘पिंटू की पप्पी’ के लिए मिली इस प्रशंसा और सराहना से कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं।
एक बाहरी कलाकार के रूप में मैंने हमेशा बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने का सपना देखा था और अब जब दर्शक मेरी परफॉर्मेंस से जुड़ रहे हैं, तो यह मेरे लिए अविश्वसनीय अहसास है। मेरा सपना पूरा हो रहा है। यह सफर दर्शकों के समर्थन के बिना संभव नहीं था।” इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि वह आगे भी ऐसे ही अपने प्रशंसकों और दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं वादा करता हूं कि आगे भी कड़ी मेहनत करूंगा और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका मनोरंजन करता रहूंगा। मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद!” ‘पिंटू की पप्पी’ में सुशांत थमके, विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सांवल, रिया एस. सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और गणेश आचार्य समेत कई शानदार कलाकार हैं। ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शिव हरे ने फिल्म का निर्देशन करने के साथ इसकी कहानी भी लिखी है।