Saturday, May 11, 2024

बॉलीवुड थीम पर वेस्ट टू वंडर पार्क को जल्द मिलेगी रफ्तार, सीईओ ने आरएफपी निकालने के दिए निर्देश

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के डी पार्क में प्रस्तावित वेस्ट टू वंडर पार्क को जल्द धरातल पर उतारने की तैयारी है। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए इसकी आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) एक सप्ताह में निकालने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी की पहल पर बॉलीवुड थीम पर वेस्ट टू वंडर पार्क बनाने की योजना है। इस पर सीईओ ने पहले ही सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस थीम पार्क में सेलिब्रिटीज की स्टेचू, मूवी सेट जैसी बॉलीवुड से जुड़ी तमाम चीजों का समावेश किया जाएगा।

दिल्ली में भारत दर्शन के नाम से वेस्ट टू वंडर पार्क का निर्माण हो चुका है, जबकि नोएडा के सेक्टर-94 में आर्टिफिशियल जू थीम पर निर्माण किया जा रहा है। सीईओ ने इस प्रोजेक्ट का आरएफपी एक सप्ताह में निकालने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। इसी तरह सीईओ की पहल पर ई-वेस्ट को प्रोसेस करने के लिए भी योजना पर काम शुरू गया है। मोबाइल, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के वेस्ट को वैज्ञानिक ढंग से मैनेज करने वाली कंपनी का चयन किया जाएगा। चयनित कंपनी ही ई-वेस्ट का कलेक्शन करने से लेकर प्रोसेस करने तक की प्रक्रिया पूरी करेगी। इस पहल से ई-वेस्ट से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को बचाया जा सकेगा। समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ ने कार्बन क्रेडिट के लिए भी एजेंसी का चयन शीघ्र करने के निर्देश दिए।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस परियोजना के अंतर्गत कार्बन उत्सर्जित करने वाली परियोजनाओं से कार्बन कम करने पर क्रेडिट दिया जाता है, जिसे कैश कराया जा सकेगा। प्राधिकरण की सीईओ ने बीओटी के आधार पर 16 और नए शौचालयों का निर्माण जल्द कराने के निर्देश दिए। इनकी टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में है। कुल 32 शौचालय बनाए जाने हैं। शेष 16 शौचालयों को बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। सीईओ ने नौ पुराने शौचालयों को जल्द दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। अस्तौली में लैंडफिल साइट पर विकास कार्यों (रोड, सीवर, पानी, बिजली आदि) को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

रितु माहेश्वरी ने लखनावली में द्वितीय फेज में करीब 3 लाख टन लिगेसी वेस्ट को प्रोसेस करने के लिए टेंडर जल्द निकालने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन और मैकेनिकल स्वीपिंग कार्यों के टेंडर को शीघ्र अंतिम रूप देने के निर्देष दिए। सीईओ रितु माहेश्वरी ने प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले सफाईगिरी अभियान को और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय