गाजियाबाद। मकनपुर में रहने वाले विकास यादव भाजपा कार्यकर्ता हैं। उनकी छह साल की बेटी वेदांतम ग्लोबल स्कूल में पढ़ती है। 29 नवंबर को छुट्टी के समय एक युवक स्कूल के गेट पर पहुंचा और खुद को बच्ची का चाचा बताते हुए अपने साथ भेजने की बात कही। पूछने पर युवक ने अपना नाम अजय बताया।
मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश
बच्ची से जब स्कूल स्टाफ ने पूछा तो बच्ची ने शख्स को पहचानने से इंकार कर दिया। इस पर स्टाफ ने उसके साथ बच्ची को भेजने से मना कर दिया। इस पर युवक वहां से चला गया, स्टाफ ने अजय यादव को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना पर स्कूल पहुंचे विकास यादव को स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्ची का चाचा बनकर पहुंचे अजय यादव की फुटेज दिखाई। विकास यादव भी उस शख्स को नहीं पहचान पाए।
ग्रामीणों ने की राजवाहे की सफाई की शिकायत तो भड़के डीएम, एसडीएम को मौके पर निरीक्षण को भेजा !
विकास यादव के मुताबिक इस पर स्कूल प्रबंधन ने शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही थी लेकिन ऐसा किया नहीं। नर्सरी में पढ़ने वाली बच्ची को माता-पिता लेने जाते थे लेकिन उस दिन एक अजनबी के पहुंचने पर स्कूल स्टाफ ने शक होने पर जो स्टैप लिया, विकास यादव उसके लिए स्टाफ की तारीफ करते हैं लेकिन कार्रवाई न किए जाने से प्रबंधन के प्रति नाराजगी भी है। उसके बाद विकास खुद इंदिरापुरम थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी।
मुज़फ्फरनगर में रिटायर दरोगा के बेटे की हुई दुखद मौत, कान में लीड लगाकर चलना बना मौत का कारण
आरोप है कि पुलिस ने तहरीर लेकर रखी ली और कई दिन तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। विकास यादव के कई बार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। परेशान होकर विकास यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया, तब जाकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।